फोर्स-2 : 9 दिन, 1 करोड से ज्यादा ने देखा, उम्मीद बढी
अगले महीने की 18 तारीख को जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘फोर्स-2’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने की 29 तारीख को जारी किया गया था। सोशल मीडिया पर इस फिल्म का ट्रेलर पिछले 9 दिनों से जबरदस्त धूम मचा रहा है। यूट्यूब पर जारी हुए इस ट्रेलर को अब तक 1 करोड 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और सराहा है। ट्रेलर की अवधि तीन मिनट और 5 सैकण्ड है।
मीडिया में जब से इस बात की चर्चा होना शुरू हुई है, तब से बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों की इस फिल्म के प्रति उम्मीदें कुछ ज्यादा ही बढ गई है। अब इस फिल्म के कारोबार के गणित का आंकलन शुरू हो गया है।
फोर्स-2 वर्ष 2011 में आयी फिल्म ‘फोर्स’ का सीक्वल है। ‘फोर्स 2’ के निर्माताओं ने ट्रेलर को देश के लिए जान गंवाने वाले नायकों को समर्पित किया है, जिन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए, लेकिन अभी भी नाम और पहचान पाने से वंचित हैं।
विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया है। फिल्म में जॉन और सोनाक्षी लीड रोल में हैं। फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह का कहना है कि, ‘फिल्म निर्माता के रूप में खुश हूं। कलाकारों को एक साल कड़ी मेहनत, दर्द और चोटों का सामना करना पड़ता है। तनाव, हमें आज इसकी कीमत देता है। मुझे लगता है कि पूरी टीम ईमानदारी के साथ लोगों से जुड़ी है।’
अभिनय देव द्वारा निर्देशित इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह, जेए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने मिलकर बनाया है।
फोर्स-2 : 9 दिन, 1 करोड से ज्यादा ने देखा, उम्मीद बढी
4/
5
Oleh
Mr.Singh