कबड्डी वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारत की चौंकाने वाली हार
कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत को पहले ही मुकाबले में बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा है. सात बार की वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम को साउथ कोरिया से 32-34 से शिकस्त झेलनी पड़ी है. कोरियाई खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया और भारतीय टीम को हराकर जोरदार झटका दिया.
पहले मुकाबले में भारत को मिली शिकस्त दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा. लेकिन आखिरी के तीन मिनट में कोरियाई खिलाड़ियों ने गजब का खेल दिखाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया. हार के बाद भारतीय कप्तान अनुप कुमार ने कहा, ''हमारे रेडर्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. हमने आखिर में कुछ गलतियां की और इसलिए हमें हार झेलनी पड़ी, लेकिन अभी कुछ गंवाया नहीं हैं.हम अपनी गलतियों में सुधार कर वापसी करेंगे.'
अनुप कुमार ने नौ प्वाइंट हासिल किए भारत की तरफ से कप्तान अनुप कुमार ने नौ और मंजीत छिल्लर ने पांच प्वाइंट बनाए. लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने कोई खास योगदान नहीं दिया. भारत का अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा और भारतीय टीम वापसी करने की कोशिश करेगी. हीँ दक्षिण कोरिया का सामना 9 अक्टूबर को अर्जेंटीना से होगा. कांटे की हुई टक्कर दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. लेकिन भारत ने धीरे-धीरे साउथ कोरिया पर अपनी पकड़ मजबूत की. पहले हाफ में दोनों टीमें 7-7 से बराबरी पर थीं. भारत ने स्कोर 8-7 किया लेकिन दक्षिण कोरिया ने एक बार फिर 9-9 से बारबरी कर ली. इसके बाद मेहमान टीम भारत पर हावी नहीं हो पाई। पहले हाफ में भारत ने मेहमानों पर 18-13 से बढ़त ले ली थी. भारत पर हावी हुई साउथ कोरिया साउथ कोरिया ने दूसरे हाफ में पहले हाफ से बेहतर प्रदर्शन किया. उसने दो प्वाइंट हासिल किए. लेकिन, भारत ने लगातार तीन अंक लिए और स्कोर को 21-15 कर लिया.
इसके बाद कोरियाई टीम ने दमदार वापसी की और स्कोर 26-28 कर लिया. साउथ कोरिया ने हार नहीं मानी और भारत को पीछे करते हुए स्कोर 30-29 और फिर 34-32 कर जीत हासिल कर ली.
कबड्डी वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में भारत की चौंकाने वाली हार
4/
5
Oleh
Mr.Singh