Exclusive : गालियों का पूरा ख़जाना है फिल्म 'सात उचक्के' की लेडी दबंग
अदिति बतातीं हैं " सात उचक्के में सोना का किरदार निभाने के बाद एक सबसे बड़ा फर्क जो मेरे अंदर आया है, वो ये है कि अब मैं गाली देने में कंफर्टेबल हूँ जबकि इस फिल्म के पहले मैंने कभी संजय मिश्रा, मुम्बई। मौसम, लेडीज वर्सेज रिक्की बहल, इक्कीस तोपों की सलामी जैसी एक दर्जन से ज्यादा फिल्मे कर चुकीं अदिति शर्मा इन दिनों छोटे परदे के सीरियल गंगा को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं और अपनी बेशुमार गालियों की वजह से भी। मनोज बाजपेयी और के के मेनन स्टारर फिल्म ' सात उचक्के' में अदिति ने जमकर गाली-गलौच की है।
फिल्म में अदिति अकेली महिला कलाकार हैं। जागरण डॉट कॉम से हुयी ख़ास बातचीत में अदिति बताती हैं कि उन्हें इस फिल्म के बाद गाली देने में कोई झिझक नहीं हुई। अदिति के मुताबिक "मेरा किरदार सोना नाम की लड़की का है, जो पुरानी दिल्ली में पली बढ़ी है, वो कभी स्कूल नहीं गयी लेकिन उसको पुरुष प्रधान सोसाइटी से अपना काम निकलवाना आता है। इस रोल को करते वक्त शुरू में लगा कि किरदार मेरी निजी ज़िन्दगी से अलग है लेकिन कुछ दिन शूट करने के बाद मैंने महसूस किया की एक ऐसी लड़की मेरे अंदर भी है, जो मेल डोमिनेटिंग बॉलीवुड में अपना काम निकालना जानती हैं।" अदिति बतातीं हैं " सात उचक्के में सोना का किरदार निभाने के बाद एक सबसे बड़ा फर्क जो मेरे अंदर आया है, वो ये है कि अब मैं गाली देने में कंफर्टेबल हूँ जबकि इस फिल्म के पहले मैंने कभी गाली नहीं दी थी। मुझे लगता है कि गाली देने से लड़की हो या लड़का, किसी का कैरेक्टर नहीं डिसाइड नहीं होना चाहिए।"
मेल डोमिनेटिंग बॉलीवुड में इन दिनों महिला प्रधान फिल्मो के जोर और कई हिरोईन के बढे मेहनताने यानी फीस को लेकर खुश होती अदिति कहतीं है "धीरे-धीरे बॉलीवुड में महिला प्रधान फिल्मो को लेकर बदलाव आ रहा है। शुरुवात हो चुकी है।"
Exclusive : गालियों का पूरा ख़जाना है फिल्म 'सात उचक्के' की लेडी दबंग
4/
5
Oleh
Mr.Singh