MNS को लेकर इंडियन आर्मी के बयान के बाद PAK सिनेमा मालिकों की इंडियन फिल्मों से बैन हटाने की योजना
एमएनएस द्वारा आर्मी फंड में सहायता देने के प्रस्ताव को भारतीय सेना द्वारा ठुकराने के फैसले के बाद पाकिस्तान के सिनेमा ऑनर्स ने भारतीय फिल्मों से बैन हटाने का विचार किया है. एमएनएस के प्रति इंडियन आर्मी के इस रवैये को देखते हुए पाक सिनेमा ऑनर्स ने पाकिस्तान में इंडियन फिल्मों को हरी झंडी देने का मन बना लिया है, इस बात कि जानकारी पाक के एक जाने माने थिएटर मालिक ने अंग्रेजी अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' को दी.
इसके अलावा रविवार को थिएटर मालिकों की मीटिंग में शामिल एक थिएटर ओनर ने बयान दिया कि इंडियन आर्मी के बयान सीमा के दूसरी तरफ के नजरिए में बदलाव के लिए एक पर्याप्त सबूत है. इसलिए भारत में फवाद खान की फिल्म को रिलीज करने में कोई परेशानी नहीं.' आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर पर पाक कलाकार स्टारर उनकी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज करने देने को लेकर यह शर्त रखी थी कि उन्हें इंडियन आर्मी फंड में 5 करोड़ रुपये का दान देना होगा. लेकिन रक्षा मंत्रालय ने एमएमएन के इस दान को नेक काम की भावना के खिलाफ मानते हुए ठुकरा दिया था. रक्षा मंत्रालय की आरे से यह साफ कहा गया कि करण जौहर की तरफ से दिया जा रहा यह दान राज ठाकरे की धमकी के बाद दिया जा रहा है.
उरी आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान के तौर पर एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों और उनकी फिल्मों को बैन करने की धमकी दी थी. और इसी के चलते पाकिस्तान ने भी इंडियन फिल्मों और दूसरे कंटेंट पर बैन लगा दिया. यह मामला इतना बड़ गया कि देश भी इस मुद्दे को लेकर दो भागों में बंट गया. लेकिन अब इंडियन आर्मी के ताजा बयान के बाद पाकिस्तान ने इंडियन फिल्मों से बैन हटाने का विचार कर लिया है. हालांकि आज और कल में इस फैसले की औपचारिक घोषणा का इंतजार है.
MNS को लेकर इंडियन आर्मी के बयान के बाद PAK सिनेमा मालिकों की इंडियन फिल्मों से बैन हटाने की योजना
4/
5
Oleh
Mr.Singh