बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के अलीबाग फार्म हाउस को आयकर विभाग ने किया सील | 90 दिन में मांगा जवाब |
मंगलवार की शाम को आयकर विभाग ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के अलीबॉग फार्म हाउस को सील कर दिया था जिसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए अब उनके इस फार्म हाउस को इनकम टैक्स ने पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है|
इस मामले में शाहरुख को 90 दिनों का समय देकर अपना जवाब पेश करने को कहा गया था. जानकारी के मुताबिक, शाहरुख के इस फार्महाउस को गैरकानूनी बताते हुए अलीबाग के कलेक्टर ने भी इस पर से अतिक्रमण हटाया था,जिसके कारण अतिक्रमण हटाने का काम वहीं रोक दिया गया|
मंगलवार की शाम को आयकर विभाग ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के अलीबॉग फार्म हाउस को सील कर दिया था जिसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए अब उनके इस फार्म हाउस को इनकम टैक्स ने पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है|
शाहरुख पर आरोप कि उन्होंने अलीबाग में खेती के लिए आरक्षित जमीन पर अवैध रूप से अपना फार्म हाउस बनवाया है. इसी के चलते उन पर जालसाजी का आरोप लगाया गया है.
इस मामले में शाहरुख को 90 दिनों का समय देकर अपना जवाब पेश करने को कहा गया था. जानकारी के मुताबिक, शाहरुख के इस फार्महाउस को गैरकानूनी बताते हुए अलीबाग के कलेक्टर ने भी इस पर से अतिक्रमण हटाया था,जिसके कारण अतिक्रमण हटाने का काम वहीं रोक दिया गया|
यह भी पढ़े -
- Bollywood actress Parineeti Chopra share her stretch marks.
- एक्ट्रेस सनी लियोन ने गोद ली 21 महीने की बेहद प्यारी बच्ची |
- Shah Rukh Khan obtain award human rights awareness At World Economic Forum (WEF). With Elton John, Cate Blanchett.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के अलीबाग फार्म हाउस को आयकर विभाग ने किया सील | 90 दिन में मांगा जवाब |
4/
5
Oleh
Latest News India