दीपिका पादुकोण ने की अपने पिता को गिफ्ट शानदार कार |
बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए 2018 बहुत ही खास है, क्योकि दीपिका की फिल्म पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है, दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत ने अब तक 200 से भी अधिक का बिज़नेस क्र लिया है,और फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है |
पद्मावत के बाद दीपिका पादुकोण बनी बॉलीवुड क़्वीन, सात फिल्मे 100 करोड़ क्लब में शामिल
सूत्रो के अनुसार पता चला है, कि उन्होंने अपने पिता को एक शानदार स्टाइलिशऔर महंगी नई जर्मन स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी), अपने एसयूवी के उन्नत संस्करण को उपहार में दी है.उन्होंने इस विशेष अवसर दिया जब उनके पिता प्रकाश पदुकोण को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया।
ये भी पढ़े-
दीपिका पादुकोण ने की अपने पिता को गिफ्ट शानदार कार |
4/
5
Oleh
Latest News India